ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीफिर शुरू हुई बेलाराही गांव में मुख्य सड़क का निर्माण

फिर शुरू हुई बेलाराही गांव में मुख्य सड़क का निर्माण

नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत के दो सड़कों के निर्माण के लिए अवशेष राशि का आवंटन कर दिया...

फिर शुरू हुई बेलाराही गांव में मुख्य सड़क का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 16 Feb 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

झंझारपुर , निज प्रतिनिधि

नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत के दो सड़कों के निर्माण के लिए अवशेष राशि का आवंटन कर दिया है। जिससे बेलाराही गांव में रुकी हुई मुख्य सड़क का निर्माण होना शुरू हो गया है। स्थानीय लोग एवं वार्ड पार्षदों में सड़क निर्माण शुरू होने को लेकर हर्ष व्याप्त है। उप मुख्य पार्षद विजय कुमार दास ने बताया कि वर्ष 2017 18 की योजना में राशि के अभाव में काम रुका हुआ था। इसके लिए विधायक नीतीश मिश्रा का प्रयास सराहनीय है। उनके पूर्व के कार्यकाल में यह सड़क स्वीकृत होने के बाद विभिन्न झंझावात झेलते हुए एक किस्त की 7 लाख राशि मिलने के बाद निर्माण शुरू हुआ। फिर शेष राशि नहीं मिलने के कारण काम बंद हों गया।आवंटन रुका हुआ था। निर्माण का रुका हुआ था। आधी अधूरी सड़क लोगों को कठिनाई उत्पन्न कर रही थी। नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने 17 मार्च 20 को ही उपलब्ध राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र के साथ अवशेष राशि की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री मिश्रा ने प्रधान सचिव नगर विकास विभाग को 4 फरवरी 2021 को पत्र लिखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें