सड़क निर्माण से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग होगी आसान
बाबूबरही में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 15.350 किमी लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इससे 22 गांवों की 50,000 से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। यह सड़क भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों की...

बाबूबरही,निसं। प्रधानमंत्री सड़क योजना फेज थ्री के तहत 15.350 किमी लंबी दूरी तक की जिले की बेल्हा ललमनियां भाया खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक की सड़क का निर्माण कार्य को शुरू हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग फुलपरास प्रमंडल स्तर पर सड़क निर्माण होने से बोर्डर क्षेत्र से जुड़े 22 गांव की 50 हजार से अधिक आबादी को लाभ पहुंचेगा। भारत-नेपाल सीमा पर 24 घंटे तक गश्त लगाने वाले एसएसबी जवानों की पेट्रोलिंग भी आसान होगी। नरहिया- लौकहा-जयनगर-सीतामढ़ी एनएच सड़क से जुड़ी बेल्हा होते हुए ललमनियां भाया खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक की सड़क लंबे समय से जर्जर हाल में रही है। इस सड़क के बनने से मधुबनी और सीतामढ़ी जिले का सम्पर्क भी बढ़ेगा। साथ ही बार्डर से जिले के खुटौना, लदनियां, जयनगर, बाबूबरही आदि प्रखण्ड से जिला मुख्यालय आना जाना आसान होगी। सड़क से 22 से अधिक गांव सुदूर व पिछड़ेपन के शिकार हैं तथा उन इलाके में 6.450 किमी दूरी तक पीसीसी और 8.900 किमी दूरी तक में कालीकरण का कार्य होना है।सीमावर्ती क्षेत्र के लिए बनेगा वरदान: झंझारपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय सड़क की संबंधित परियोजना सीमावर्ती क्षेत्र के लिए वरदान बनेगा। यह सड़क वर्षों से जर्जर थी। जिसके जीवणोद्धार की मांग लगातार किया जा रहा था। लोगों के साथ-साथ एसएसबी को पेट्रोलिंग में काफी समस्या होती थी। इस सड़क निर्माण से सड़क के आसपास के 22 गांवों के निवासियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी अपने कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।