ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीदिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ें: एसडीओ

दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ें: एसडीओ

भारत सरकार के एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसडीओ मुकेश रंजन ने किया। अनुमंडल कार्यालयय परिसर स्थित बुनियादी केंद्र भवन में...

दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ें: एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 08 Nov 2019 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसडीओ मुकेश रंजन ने किया। अनुमंडल कार्यालयय परिसर स्थित बुनियादी केंद्र भवन में शिविर का आयोजन किया गया जहां अनुमंडल के चारों प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में विकलांग जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुए।इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। उन्हें भी समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर जीवन जीने का अधिकार है। भारत सरकार ने समाजिक सुरक्षा कोषांग से दिव्यांगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए। उन्होने शिविर में आये दिव्यांगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यहां जितने भी दिव्यांग आये हैं उनका जांच कर प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग दिया जाएगा। शिविर में एक सौ से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई। शिविर में एडीप से आये डॉ दिवाकर, श्रीकांत पाण्डेय, चंद्र मौली पाठक ने बताया कि दिव्यांगों को एडीमको संस्था कानपुर के द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, कृत्रिम अंग, अंगों की छड़ी, स्मार्ट केन सहित अन्य उपकरण दिये जाएंगे। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ब्रज किशोर मिश्र, डॉ.पीएन झा, डॉ.नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें