ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी23 तक हर हाल में इंटरलॉकिंग कार्य करें पूरा: डीआरएम

23 तक हर हाल में इंटरलॉकिंग कार्य करें पूरा: डीआरएम

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे सड़क मार्ग से सोमवार की सुबह पहुंचे। उन्होंने इंडो-नेपाल रेल लिंक का प्रोग्रेसिंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने...

23 तक हर हाल में इंटरलॉकिंग कार्य करें पूरा: डीआरएम
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 22 Oct 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे सड़क मार्ग से सोमवार की सुबह पहुंचे। उन्होंने इंडो-नेपाल रेल लिंक का प्रोग्रेसिंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उसके बाद वे इंटरलॉकिंग का कार्य का निरीक्षण कर उसे हरहाल में 23 अक्टूबर तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। वे स्टेशन के पैनल रूम में चल रहे इलेक्ट्रिक व पूर्ण डिजिटलीकरण कार्य को ससमय पूरा करने पर बल दिया। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म एक पर प्लेटफॉर्म से नीचे हो चुके जीआरपी, आरपीएफ समेत अन्य विभागों के कार्यालयों को ऊंचा करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन के अन्य विभागों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उनके साथ सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीइएन, विजय कुमार, सीडब्लूएस राम कुमार राय, एस एस राजेश, मोहन मल्लिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें