दो करोड़ लेकर कंपनी फरार, एफआईआर
हरलाखी। थाना क्षेत्र के गंगौर गांव स्थित कृष्णा इंडिया निधि लिमिटेड के एमडी पर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 24 Aug 2022 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें
हरलाखी। थाना क्षेत्र के गंगौर गांव स्थित कृष्णा इंडिया निधि लिमिटेड के एमडी पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। इस संबंध में देवेंद्र यादव ने हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने कहा है कि व्यवसाय के लिए उनसे10 लाख रुपयेलिए थे। एक साल में लौटाना था। आदित्य कुमार के 95500, रामेश्वर साह के द्वारा 1 लाख 50 हजार, गुलाब यादव के द्वारा 4 लाख 85 हजार, सहित दर्जनों लोगों के रुपये लेकर कंपनी फरार है। एमडी कृष्णा कुमार करीब दो करोड़ का गबन कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
