ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीमहाविद्यालय की छात्राएं सीखेंगी आपदा के गुर

महाविद्यालय की छात्राएं सीखेंगी आपदा के गुर

भारतीय समाज विज्ञान शोध परिषद पूर्वी क्षेत्र कार्यालय कोलकाता के तत्वावधान में महिला कॉलेज राजीनीति विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन 27 को होगा। इसमें कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन...

महाविद्यालय की छात्राएं सीखेंगी आपदा के गुर
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 24 Sep 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय समाज विज्ञान शोध परिषद पूर्वी क्षेत्र कार्यालय कोलकाता के तत्वावधान में महिला कॉलेज राजीनीति विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन 27 को होगा। इसमें कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में एलएनएमयू के प्रति कुलनपति डॉ. जय गोपाल मुख्य अतिथि होंगे। सिंडिकेट प्रो. अमर कुमार सहित कई वरिष्ठ शिक्षक, शोधकर्मी भी भाग लेंगे। प्रशिक्षक के रूप में दीपायातन, पटना के शोध एवं मूल्यांकण विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वाई एल दास, प्रशिक्षक अवधेश नारायण, डीपी कर्ण, डॉ. रचना शालिनी, शोधार्थी जय कुमार भाग लेंगे। इसबात की जानकारी देते हुए कहा कि प्राचार्य डॉ. उदय नारायण तिवारी एवं प्रो. विनय कुमार दास ने कहा कि आपदा प्रबंधन के समय की मांग है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है जिस पर प्रशिक्षण आवश्यक है। ऐसी स्थिति यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के हित में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें