ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी सीओ ने पदभार संभालते ही बाजार का लिया जायजा

सीओ ने पदभार संभालते ही बाजार का लिया जायजा

पदभार करने के बाद शुक्रवार को सीओ पूनम मिश्रा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार का निरीक्षण किया। आवश्यक सेवाओं सहित सभी दुकानों को समय से खोलने एवं समय से बंद करने, बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को...


सीओ ने पदभार संभालते ही बाजार का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 08 Aug 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पदभार करने के बाद शुक्रवार को सीओ पूनम मिश्रा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार का निरीक्षण किया। आवश्यक सेवाओं सहित सभी दुकानों को समय से खोलने एवं समय से बंद करने, बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को सामान नहीं देने की सख्त हिदायत दी । सीओ के साथ निरीक्षण में स्थानीय महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। कोरोना के बढते मामले के बाद भी लोग यहां सचेत नहीं हो रहे हैं। लोगों में लापरवाही इस कदर है कि बिना मास्क के ही बाजार में घूमते नजर आते हैं। इसके कारण जो जागरूक लोग हैं उन्हें भी खतरा महसूस होता है। कई लोगों ने बताया कि लोग लापरवाही बरते हैं। प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में इस वायरस से सुरक्षा के लिए अभी भी जागरूकता नहीं दिख रही है। क्षेत्र के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है। घोघरडीहा मुख्य बाजार सहित चौक चौराहों के बाजारों में लोग लापरवाह बने हुए हैं। प्रशासनिक दबिश भी बेअसर दिख रही है। दुकानदार अपने दुकान को खोलकर सामान की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं। वहीं, दुकानदारों से लेकर ग्राहकों तक मास्क का उपयोग करना मुनासिब नहीं समझ रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें