ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसंस्कृत विद्यालयों के रोस्टर करें क्लीयर

संस्कृत विद्यालयों के रोस्टर करें क्लीयर

जिले के सभी संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति तथा प्रोन्नति करने हेतु सरकार ने आदेश जारी किया...

संस्कृत विद्यालयों के रोस्टर करें क्लीयर
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 17 Sep 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी, निज संवाददाता

जिले के सभी संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति तथा प्रोन्नति करने हेतु सरकार ने आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्रांक 1674 एवं दिनांक 17 मार्च को पत्र निर्गत कर सभी जिले को शीघ्र रोस्टर क्लीयर करके भेजने को कहा गया था। परंतु राज्य के कुछ जिलों को छोड़ शेष जिलों द्वारा रोस्टर क्लीयर करके शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है जिसमें मधुबनी जिले से अभी तक संस्कृत विद्यालयों में नियुक्ति हेतु रोस्टर क्लीयर कर के नहीं भेजे जाने से संस्कृत शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री लेसी सिंह से संस्कृत विद्वानों की एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात इस समस्याओं से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए डीएम को शीघ्र रोस्टर क्लीयर कर विभाग को भेजने को कहा। वहीं संस्कृत विद्यालयों के रोस्टर क्लीयरेंस सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें