Cleanliness Workers Protest for Payment Delays in Bihar मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCleanliness Workers Protest for Payment Delays in Bihar

मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे 10-12 महीनों से मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

लौकही,निज संवाददाता। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सभी अपने वकाये मानदेय का भुगतान करने की मांग कर रहे थे। आंदोलन में शामिल स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि उनलोगों को उन्हें 10- 12 महीनों से मानदेय नहीं मिल रहा है। वे लोग मानदेय के अभाव में आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं। वे लोग बार बार मानदेय भुगतान की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है। सभी ने कहा कि जब तक उनलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी, यह आंदोलन जारी रहेगा। इधर आंदोलन की बाबत संपर्क करने पर बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों द्वारा अधिकांश पंचायतों में काम नहीं किया जा रहा है,फिर भुगतान क्यों। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित पंचायत के मुखिया को पत्र भेजा गया है,जिसकी उपस्थिति विवरणी आयी है उनका भुगतान किया जा रहा है। काम नहीं करने वालों को हटाकर उसके स्थान पर नये कर्मी को रखने का निर्देश भी मुखियों को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।