हरसुवार में शारदीय नवरात्र के अवसर पर बच्चों के बीच हुई खेलकूद एवं क्विज प्रतियोगिता
हरसुवार गांव में शारदीय नवरात्र के दौरान बच्चों के लिए खेलकूद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न उम्र के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष...
हरलाखी,एक संवाददाता। हरसुवार गांव में शारदीय नवरात्र के अवसर पर बच्चों के बीच खेलकूद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान आयोजित प्रतियोगिता बच्चों व अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों व अभिभावकों में अलग ऊर्जा व उत्साह का संचार देखा जा रहा हैं। दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष प्रभाकर झा ने बुधवार को फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन विभिन्न उम्र व वर्ग के बच्चों के बीच सौ मीटर की दौड़, लंबी कूद व स्लो साइकलिंग रेस का आयोजन किया गया। जिसमे गांव सहित दूरदराज के बच्चे शामिल हुए। इन प्रतियोगिता में सफल बच्चों को दुर्गापूजा के विशाल मंच पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया जाएगा।
वहीं शेष प्रतियोगिता आगामी 28 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच दुर्गापूजा के मंच पर कराया जाएगा। जिसमे भाषण, जीके, शंखवादन, योगासन, मैथिली लोक गीत गायन व रंगोली आदि प्रतियोगिता शामिल हैं। जानकारी देते हुए समिति के प्रतियोगिता प्रभारी रमेश मिश्र ने बताया यह आयोजन गांव समेत आसपास के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे बच्चें है, जिनके अंदर प्रतिभा छिपी है। लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नही मिल रहा हैं। ऐसे बच्चों के लिए हरसुवार दुर्गापूजा समिति के द्वारा एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार किया गया हैं। जहां प्रतिभावान बच्चें अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक कर सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में पूजा समिति के तत्वाधान में रविन्द्र ठाकुर, जितेंद्र झा, प्रशांत झा, नितिन ठाकुर, आशीष ठाकुर, अंशु झा, मैजिक झा, अमन ठाकुर व आशीष झा आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




