ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीस्टेट बैंक रोड में पानी हटते ही चहल पहल शुरू

स्टेट बैंक रोड में पानी हटते ही चहल पहल शुरू

कई महीनों बाद स्टेट बैंक सड़क के को लोगों ने खुली आंखों से सड़क को देखा। इससे पूर्व पानी मे डूबी सड़क का ही अंदाजा लगाया जाता था। इंद्र देव ने वर्षा बंद की, जबाबदेहो ने पंप से पानी निकासी की। जिसका...

स्टेट बैंक रोड में पानी हटते ही चहल पहल शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 27 Aug 2020 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कई महीनों बाद स्टेट बैंक सड़क के को लोगों ने खुली आंखों से सड़क को देखा। इससे पूर्व पानी मे डूबी सड़क का ही अंदाजा लगाया जाता था। इंद्र देव ने वर्षा बंद की, जबाबदेहो ने पंप से पानी निकासी की। जिसका फलाफल आम लोगों को मिला। मंगलवार को स्टेट बैंक मुख्य सड़क में जलभराव हटते ही चहल पहल शुरू हो गई। बैंक परिसर तक लोग बाइक से सीधे पहुंच रहे हैं। इनके चेहरे पर सकून दिख रहा है। महीनों से जलभराव के कारण बैंक परिसर के अंदर और बाहर फर्श पर भारी कीचड़ लग गया था। जिसे मजदूरों के द्वारा हटाया जा रहा है। बैंक परिसर के अगल-बगल के दुकानों में भी भारी कीचड़ और बदबू पानी उतरने के बाद दुकानदारों का जीना मुहाल किये हुए हैं। परिसर के अगल बगल आवरण वस्त्रालय हो या अनुपम रेडिमेड। दोनों दुकान की हालत एक सी है। अनुपम रेडिमेड में लगातार जलभराव के कारण लाखों रुपये मूल्य के रेडिमेड कपड़े और लड़की का रैंक बर्बाद हो गया। प्रोपराइटर शम्भू प्रसाद अग्रवाल ने कहा इतनी परेशानी और बर्बादी के बाद भी जलभराव हटने से खुशी है। मंगलवार को खिली धूप के बीच स्टेट बैंक रोड के सभी दुकान खुले। बैंकों में आवाजाही शुरू हुई। पानी कम होने के बाद रेलवे द्वारा भी संप हाउस का नाला निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है की आने वाला समय आरएस बाजार के लिए सुखमय में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें