ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी पंडौल में रुपये छीनने वाला गिरोह धराया, नगदी बरामद

पंडौल में रुपये छीनने वाला गिरोह धराया, नगदी बरामद

पंडौल में पिछले दिनों महिला से रुपये छिन कर भागने वाले दो युवकों समेत गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं। आरोपियों के पास से राशि व बाइक समेत सात मोबाइल भी जब्त की गयी है। उक्त जानकारी मंगलवार को...



पंडौल में रुपये छीनने वाला गिरोह धराया, नगदी बरामद
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 25 Aug 2020 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पंडौल में पिछले दिनों महिला से रुपये छिन कर भागने वाले दो युवकों समेत गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं। आरोपियों के पास से राशि व बाइक समेत सात मोबाइल भी जब्त की गयी है। उक्त जानकारी मंगलवार को पंडौल थाना में एएसपी कामनी बाला,सर्किल इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रसाद पंडौल एसएचओ अनोज कुमार व सकरी एसएचओ अशोक कुमार ने संयुक प्रेस वार्ता कर दी। बताया कि पिछले मंगलवार को सकरी थाना क्षेत्र निवासी सरोज देवी से एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधियों ने बाज़ार मे झोला समेत 30 हज़ार रुपया छिन कर भाग निकले थे। दूसरे ही दिन राजनगर थाना क्षेत्र मे साइकिल सवार से 45 हज़ार व एक बाइक का डिक्की तौड़ कर 15 हज़ार गायब कर दिया था। जिला पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश ने एसआईटी टीम का गठन किया गया। एएसपी के नेतृत्व में घटना को अंजाम देने वाला तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर मे ंछुपे थे। खुद को पुराने टायर का खरीदार बता कर भाड़े पर रह रहे थे। वहीं से ये लोग घटना को अंजाम देकर एनएच-57 के सहारे भाग निकलते थे। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गए 83 हज़ार पांच सौ रुपये बरामद किये गये। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल हुआ दो बाइक, सात मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, डिक्की तोड़ने वाला विशेष औज़ार के अलावा खुजली पाउडर बरामद किया गया है। एसएचओ अशोक कुमार के मुताबिक ये सभी कोढ़ा गैंग के सक्रीय सदस्य है जो दरभंगा मधुबनी समेत कई जिला में घूम घूम कर घटना को अंजाम देते थे। मामले के उद्भेदन में राजनगर एसएचओ अमृत कुमार, भैरवस्थान एसएचओ संतोष कुमार सिंह, पीएसआई विपीन आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें