ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकार्डधारियों ने अनाज के लिए किया हंगामा

कार्डधारियों ने अनाज के लिए किया हंगामा

प्रखंड की पड़वा बेलही पंचायत के दस मोहल्ले के दर्जनों राशनधारियों ने डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर हंगामा...

कार्डधारियों ने अनाज  के लिए किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 04 Oct 2019 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की पड़वा बेलही पंचायत के दस मोहल्ले के दर्जनों राशनधारियों ने डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर हंगामा किया। उन्होंने एसडीओ शंकर शरण ओमी से मिलकर शिकायत की। राशनकार्ड धारी बिनोद सिंह, पुरनी देवी, मंगली देवी, फूल देवी, जहरी देवी, गरुदेव महासेठ, मो. नवीन, बुधराम महरा, कैली देवी, रेशमा देवी समेत दर्जनो ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग पिछले दस दिनों से डीलर के पास अनाज के लिए जाते है। पर डीलर द्वारा पोस मशीन में लिंक नही रहने के कारण अंगूठा चिह्न अपडेट नहीं होने के कारण वापस कर देते है। ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई के तहत एमओ को तलब किया। एमओ अजीत कुमार झा ने सभी कार्डधारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र उनकी समस्या का निदान होगा। तब जाकर वे लोग शांत हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें