ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनाहस गांव में कोरोना सैंपल लेने के लिए लगाया गया कैंप

नाहस गांव में कोरोना सैंपल लेने के लिए लगाया गया कैंप

नाहस गांव में ग्रामीणों का कोरोना जांच के लिए एक कैंप स्वास्थ्य विभाग बिस्फी बुधवार को द्वारा लगाया गया । नाहस मध्य विद्यालय में 12 लोगों का सैंपल एकत्र कर मधुबनी भेजा गया। बताते चलें कि नाहस वार्ड...

नाहस गांव में कोरोना सैंपल लेने के लिए लगाया गया कैंप
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 02 Jul 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नाहस गांव में ग्रामीणों का कोरोना जांच के लिए एक कैंप स्वास्थ्य विभाग बिस्फी बुधवार को द्वारा लगाया गया । नाहस मध्य विद्यालय में 12 लोगों का सैंपल एकत्र कर मधुबनी भेजा गया। बताते चलें कि नाहस वार्ड 02 में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये पांच व्यक्तियों का सैंपल लिया गया। सात अन्य प्रवासियों का जो दिल्ली, मुम्बई से आये थे उनका भी सैंपल लिया गया। सभी व्यक्ति सामान्य हैं तथा इनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण प्रतीत नहीं दिखे । मौके पर डा रियाज अहमद, डा गणेश साहू, मो नाज़िम, मो अयूब खान, यूनिसेफ के आफताब आलम, इरशाद अली, सुनील चौधरी, लालन सिंह, बैद्यनाथ राम इत्यादि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जफरा में कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्ति के संपर्क में आये आठ लोगों का सैंपल सदर अस्पताल मधुबनी में लिया गया । सभी लोग स्वयं अस्पताल जाकर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया। यह जानकारी एचएम रेजाउर रहमान द्वारा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें