खड़े ट्रक में बस ने मारी ठोकर
घोघरडीहा। निज संवाददाता फुलपरास थाना के पास एनएच 57 पर मंगलवार की रात खड़े...

घोघरडीहा। निज संवाददाता
फुलपरास थाना के पास एनएच 57 पर मंगलवार की रात खड़े ट्रक में बस ने पीछे से ठोकर मार दी, जिसमें बस के खलासी सहित 10 यात्री जख्मी हो गए हैं। जख्मी में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। दो की हालत गंभीर रहने से डीएमसीएच रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त यात्री बस फारबिसगंज से पटना जा रहे थे। फुलपरास थाना के सामने एन एच 57 पर एक ट्रक खड़ा था जिसमें बस ने पीछे से ठोकर मार दी। इससे बस में सवार करीब 10 यात्री जख्मी हो गए। बस टकराने की आवाज सुनकर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पहुंचे और सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां डॉ. दिनेश कुमार व अखिलेश कुमार ने सभी जख्मी लोगों को इलाज करने बाद गंभीर रूप से जख्मी दरभंगा निवासी मन्टू ठाकुर और नरपतगंज निवासी इसका साफी को डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं जख्मी जोगबनी निवासी संतोष कुमार मंडल की पत्नी पिंकी देवी, नरपतगंज निवासी धीरेन्द्र कुमार मंडल की पत्नी अंजू देवी, फारबिसगंज निवासी धनश्याम गुप्ता की पत्नी निर्मला देवी, नरपतगंज निवासी संजय मंडल के पुत्र मिथुन कुमार,धीरेंद्र कुमार मंडल,राजू सिंह, इसका साफी, दरभंगा के मंटू ठाकुर,घनश्याम गुप्ता व अन्य जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि बस व ट्रक को जब्त कर कारवाई की जा रही है।
