पटना से त्रिवेणीगंज जा रही बस कंटेनर से टकराई, छह यात्री घायल
झंझारपुर में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस ने एक कंटेनर से टकरा गई, जिसके कारण आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां...

झंझारपुर,निज संवाददाता। पटना से त्रिवेणीगंज जा रही यात्री बस शनिवार सुबह 5 बजे एनएच 27 पर झंझारपुर के संग्राम पुल के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के आगे चल रहे एक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से बस उससे जा टकराई। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। कंटेनर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। घायल यात्रियों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं। बस के खलासी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुलिस की एक 112 नंबर की गाड़ी ने कंटेनर को रोकने के लिए हाथ दिया।
कंटेनर के रुकते ही पीछे से आ रही बस को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और वह उससे जा टकराई। बस के खलासी का आरोप है कि 112 की गाड़ी ने कंटेनर को वसूली के लिए रोका था और टक्कर के बाद उसे भागने दिया। बस के खलासी ने यह भी बताया कि 112 की गाड़ी ने हादसे के बाद कोई मदद नहीं की। हालांकि, अररिया संग्राम थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों का इलाज कराकर उन्हें अन्य यात्रियों के साथ दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार जीजा-साले की मौत रोजा पुलिस चौकी के समीप हादसा हुआ दुर्घटना के बाद आरोपी चालक भाग गया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजा पुलिस चौकी के समीप बेकाबू डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार जीजा-साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मधुबनी बिहार की रहने वाली महिला साधना अपने परिवार के साथ ग्रेनो वेस्ट की महालक्ष्मी एन्क्लेव कॉलोनी में रहती है। साधना ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रदीप और भाई कार्तिक ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन साइट पर काम करते थे। दोनों बुधवार की शाम काम कर स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रोजा पुलिस चौकी के समीप उनकी स्कूटी में बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। महिला ने अब इस घटना की शिकायत बिसरख थाना पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




