ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीआधा दर्जन दुकानों में हुई सेंधमारी

आधा दर्जन दुकानों में हुई सेंधमारी

रहिका, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सतलखा पाठक टोल चौक पर मंगलवार की रात...

आधा दर्जन दुकानों में हुई सेंधमारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 24 Aug 2022 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रहिका, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सतलखा पाठक टोल चौक पर मंगलवार की रात आधा दर्जन दुकानों में सेंधमारी हो गई। चोरों के द्वारा दुकान के तोड़ने से आवाज होने पर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। दुकानदार दशरथ झा ने बताया कि चोर को पकड़कर थाना में सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी कमलपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पाठक टोल सतलखा गांव में श्रवण मंडल, सुरज झा, प्रकाश मंडल, विजय शंकर झा एवं दशरथ झा के दुकान को क्षतिग्रस्त कर सामान चोरी की है। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी है कि 20 हजार रुपये कीमत के सामान चोरी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि साल भर में पाठक टोल चौक पर दो से तीन बार गुमटी को तोड़कर चोरी की घटना अंजाम दिया जाता है। लोगों ने बताया कि गिरोह में पांच चोर शामिल थे। उनमें से एक आरोपित को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें