एसएसबी ने डूबती बच्ची को बचाया, नहरनियां गांव का मामला
नहरनियां गांव में एसएसबी के जवान ने 12 वर्षीय रेफत खातून की जान बचाई। कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने जलाशय में डूबती बच्ची को देख तुरंत कार्रवाई की और उसे पानी से बाहर निकाला। बच्ची को प्राथमिक उपचार के...

हरलाखी,एक संवाददाता। नहरनियां गांव में एसएसबी जवान ने जलाशय में डूब रही 12 वर्षीय एक बच्ची की जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक नहरनिया बीओपी में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने देखा कि एक बच्ची जलाशय में डूब रही है। उन्होंने तुरंत सतर्कता और साहस दिखाते हुए पानी के किनारे से बच्ची को खींचकर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए उमगांव में भर्ती करा दिया। जहां बच्ची की स्थित खतरे से बाहर बताई गई है। पीड़ित बच्ची की पहचान नहरनियां गांव के ही मो मोतीबुल रहमान की पुत्री रेफत खातून के रूप में हुई है। एसएसबी 48 वीं वाहिनीं जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हमारे जवान की सतर्कता और साहस से एक मासूम की जान बचाई जा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




