ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनिचले इलाके में नाव का सहारा

निचले इलाके में नाव का सहारा

नेपाल की तराई में होती है बारिश और बाढ़ आती है मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के कोसी क्षेत्र में सुपौल जिले की सीमा से सटे पंचायत में। जबकि विगत एक पखवाड़े से मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं...

निचले इलाके में नाव का सहारा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 15 Jul 2018 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल की तराई में होती है बारिश और बाढ़ आती है मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के कोसी क्षेत्र में सुपौल जिले की सीमा से सटे पंचायत में। जबकि विगत एक पखवाड़े से मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई है। लेकिन, नेपाल की तराई में जारी वर्षा के कारण कोसी नदी में उफान जारी है। कोसी नदी के उफनाने से मधेपुर प्रखंड के कोसी के दोनों तटबंधों के बीच स्थित गढ़गांव, बसीपट्टी, भरगामा एवं बकुआ पंचायत के सरेह क्षेत्र में पानी फैल गया है। गढ़गांव व बसीपट्टी पंचायत में तबाही अधिक है। गढ़गांव पंचायत का लुचबनी, भवानीपुर, गोबरगढ़ा, मेनाही, परियाही, बगेवा, बक्सा, असुरगढ़, गढ़गांव आदि गांव व टोला बाढ़ से घिर गया है। धान की फसल डूब गई है। इसी तरह की स्थिति बसीपट्टी पंचायत के वार्ड पांच, छह, सात, आठ एवं नौ के निचले इलाके का है। करीब तीस हजार की आबादी बाढ़ से घिर गई है। दर्जनों परिवार के आंगन व आंगन की दहलीज तक पानी प्रवेश कर गया है। भौगोलिक बनावट के कारण निचले क्षेत्र में अवस्थित इन परिवार के लोगों को घर से निकलते ही नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नाव की कमी पीड़ितों को खल रही है। जबकि पश्चिमी व पूर्वी तटबंध के बीच कोसी क्षेत्र के द्वालख, डारह, महपतिया, भेजा, रहुआ संग्राम व करहारा पंचायत के पूर्वी भाग के गांवों में लोग धार में आये पानी से पंपिंग सेट के सहारे धान की रोपनी कर रहे हैं। किसान प्रकृति का यह रूप देख परेशान है। बारिश की आस में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये हुये हैं। सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बाढ़ का पानी गढ़गांव, बसीपट्टी, भरगामा एवं बकुआ के निचले भाग में पहुंचा है। इस बाढ़ से अभी कोई क्षति नहीं है। कोसी अंचल के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश एवं कार्यपालक अभियंता सुदामा ने रविवार शाम चार बजे कोसी बराज से 2 लाख, 24 हजार, 080 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने की जानकारी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें