Bihar Government s Controversial Actions Against Protesters at Rajd Meeting in Khajouli ‘बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Government s Controversial Actions Against Protesters at Rajd Meeting in Khajouli

‘बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण

खजौली विधानसभा में राजद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बिहार सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल की निंदा की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कारण मेधावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
‘बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण

बासोपट्टी। खजौली विधानसभा राजद की बैठक सोमवार को शारदा ठकाई उच्च विद्यालय मनमोहन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता बासोपट्टी प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव एवं संचालन मदन पासवान ने किया। बैठक को झंझारपुर लोकसभा संगठन प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार सरकार द्वारा आंदोलनकारी पर लाठी आंसू गैस गोली चलाया जा रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलनकारी पर लाठी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार के सभी परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है पढ़ने वाले छात्र का नौकरी पेपर लीक होने के कारण नौकरी नहीं मिल रहा है। बिना पढ़ने वाले छात्र पेपर लीक में पैसे देकर नौकरी प्राप्त कर रही है। जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाना है। सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ने की जरूरत है। बैठक को वीर बहादुर राय जिला अध्यक्ष, राम बहादुर राय, श्री नारायण महतो, प्रदीप प्रभाकर, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अमिद अंसारी, मोहम्मद सद्दाम, गंगा चौधरी, झुगामी देवी, सीता शरण यादव, सत्यनारायण पासवान, अर्जुन राम, सचिन चौधरी, वकील ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।