Bihar CPI ML Protests for Land and Financial Aid for Landless Poor भूमिहीनों को आवास के लिए भूमि दे सरकार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar CPI ML Protests for Land and Financial Aid for Landless Poor

भूमिहीनों को आवास के लिए भूमि दे सरकार

हरलाखी में भाकपा माले ने भूमिहीनों के लिए 2 लाख रुपए की सहायता, 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान की मांग को लेकर धरना दिया। भाकपा माले की नेता शशि यादव ने कहा कि सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं। प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 24 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
भूमिहीनों को आवास के लिए भूमि दे सरकार

हरलाखी। प्रखंड कार्यालय उमगांव में मंगलवार को भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। भूमिहीनों को सरकारी घोषणानुसार एकमुश्त 2 लाख रुपए देने, भूमिहीन परिवारों के लिए 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान तथा आर्थिक सर्वे के मुताबिक कैबिनेट से पास राज्य के गरीबों को लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत 2 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की योजना आदि की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले की बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के भूमिहीन गरीबों को ठगना बंद करे। राज्य सरकार अपने किए गए वादों को पूरा नहीं कर चाहती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं भूमिहीनों को वास आवास के लिए 5 डिसमिल भूमि देने का वादा किया था पर इतने वर्षों में राज्य के एक करोड़ से अधिक भूमिहीन गरीबों के लिए राज्य सरकार ने धरातल पर कुछ भी नहीं किया है। वहीं सरकार ने आर्थिक सर्वे के उपरांत कहा था कि लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को स्वावलंबी बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहयोग राशि देंगे, इसके क्रियान्वयन के कोई आसार नजर नहीं आते। वहीं भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ही भांति राज्य सरकार के लिए गरीबों दलितों के सवाल मायने नहीं रखते। कॉरपोरेट और उद्योपतियों के सुविधानुसार नीतियां बनाने में सरकार की तत्परता देखने योग्य होती है लेकिन जब सवाल किसानों, गरीबों, भूमिहीनों और रोजगार का होता है तो सरकार का आचरण बिल्कुल नाकारात्मक हो जाता है। बिहार के गरीबों को लम्बे अरसे से भाजपाझ्रजदयू की डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित रखा है। बिहार के भूमिहीन गरीबों के सामाजिक, आर्थिक न्याय की गारंटी करनी होगी। बिहार की जनता सरकार की वादा खिलाफी के कारण उसे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से जरूर अपदस्थ करेगी। माले नेता मयंक कुमार ने कहा कि सड़क से सदन तक माले ग़रीबों के प्रश्न पर लड़ती रही है। प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता माले नेता संतोष कामत व संचालन प्रखंड के माले प्रखंड सचिव मदन चंद्र झा उर्फ बूटन जी ने किया। मौके पर बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, कामेश्वर राम, बुचन ठाकुर, रामाशीष राम, संतोष, रामसेवक, खेदुरू राउत, रामलखन, राजकुमार साह, बद्री, राउडी मंडल, बेचन दास समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।