ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबेतोनहा की शिव संगीत संकीर्तन मंडली बनी विजेता

बेतोनहा की शिव संगीत संकीर्तन मंडली बनी विजेता

ओम सनातन संकीर्तन मंडली मिथिलापुरी जयनगर द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। शिव संगीत संकीर्तन मंडली बेतोनहा...

बेतोनहा की शिव संगीत संकीर्तन मंडली बनी विजेता
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 01 Jan 2020 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

ओम सनातन संकीर्तन मंडली मिथिलापुरी जयनगर द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। शिव संगीत संकीर्तन मंडली बेतोनहा की टीम विजेता घोषित की गयी। इस संकीर्तन मंडली में सभी गायक व वादक महिलाएं हैं। विजेता संकीर्तन मंडली ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल से लेकर फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जय बजरंग संकीर्तन मंडली जटही राजनगर उप विजेता बनी। राजा सलहेश संकीर्तन मंडली मधुबनी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की ढाई दर्जन संकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। विजेता संकीर्तन मंडली को शील्ड, उपहार व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। उप विजेता शील्ड भी प्रदान किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भौतिकवादी युग के सांस्कृतिक व आध्यत्मिक अवमूल्यन के दौर में लगातार इक्कीस वर्षों से संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का आयोजन करना संस्था का सराहनीय प्रयास है। समापन समारोह में क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक कलाकारों व प्रतियोगिता की विजेता संकीर्तन मंडलियों के द्वारा भक्ति गीतों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी। हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हो भक्ति सरिता में गोते लगाते रहे। मौके पर ओम जय माता दी सेवा समिति के संरक्षक सरदार कृपाल सिंह, अरुण जैन, संस्था के महासचिव शीबू महाजन, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, ईश्वर दयाल, कैलाशी बाबा, श्याम किशोर सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, जय नारायण यादव, पंडित राजू तिवारी, ललन कापड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें