ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबलानशेर गांव में बलान नदी का कटाव जारी, ग्रामीण खौफजदा

बलानशेर गांव में बलान नदी का कटाव जारी, ग्रामीण खौफजदा

बरही प्रखंड की तिरहुता पंचायत अधीन करीब 8 सौ की आबादी वाला बलानशेर गांव के पास बलान नदी का कटाव जारी है जिससे यहां के ग्रामीण खौफजदा हैं। वर्ष 2008 के बाद नदी का धारा गांव की ओर प्रवेश किया है। यहां...

बलानशेर गांव में बलान नदी का कटाव जारी, ग्रामीण खौफजदा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 23 Aug 2017 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बरही प्रखंड की तिरहुता पंचायत अधीन करीब 8 सौ की आबादी वाला बलानशेर गांव के पास बलान नदी का कटाव जारी है जिससे यहां के ग्रामीण खौफजदा हैं। वर्ष 2008 के बाद नदी का धारा गांव की ओर प्रवेश किया है। यहां जबसे कटाव शुरू हुआ है तबसे हनुमान मंदिर, प्राइमरी स्कूल व यहां की मुख्य सड़क पर खतरा बढ़ गया है। जबकि, यही एकमात्र सड़क है जो गांव की लाइफ लाइन मानी जाती है। सड़क का आधा हिस्सा फिलहाल नदी में समा गया है। बाकि बचे सड़कों को बचाने की जद्दोजहद लगी है। वैसे बाढ़ पूर्व ही यहां के कई ग्रामीण घर-बार छोड़ चुके हैं और ऊंची जगहों पर शरण ले चुके है। ये गांव इसी नदी के तट पर बसे है। ग्रामीण सह वयोवृद्ध समाजिक कार्यकर्ता रामलखन राउत, सूर्यदेव राउत, श्रीकृष्ण राउत, कपलेश्वर राउत आदि कटाव को देख खौफजदा है। ये सहमे हुए बताते हैं कि जिस तरह से कटाव हो रहा है और यदि इसे नहीं रोका गया तो पूरा का पूरा गांव नदी में समा जायेगा। दरअसल, यहां कटाव की समस्या नई नहीं है। वर्ष 1987, 2004, व 08 में कटाव हुआ था। फिलहाल की स्थिति नाजुक बनी है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां जब वर्ष 1987 में कटाव हुआ था तब गांव की कई एकड़ खेत-खलिहान की जमीन नदी में समा गई थी। वर्ष 2004 में पुरानी मंदिर की आधी हिस्सा व 2008 में बाकि हिस्सा नदी में लील गया। गनीमत मानिए कि स्कूल के पास जो पीपल वृक्ष है उसके सहारे गांव बचा हुआ है। ग्रामीणों ने जिले के प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। क्या कहते हैं अभियंता: झंझारपुर बाढ़ प्रमंडल- दो के अभियंता सुमन कुमार ने बताया कि यहां के कटाव के बारे में फिलहाल उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। कटाव रोकने का काम बरसात के बाद ही हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें