ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीएटीएम बदल एक लाख 39 हजार की निकासी

एटीएम बदल एक लाख 39 हजार की निकासी

सकरी बाजार में दो एटीएम से हेराफेरी कर एक लाख 39 हजार रुपये निकासी का मामला प्रकाश में आया है। घटना मोकरमपुर के धीरेन्द्र कुमार सिंह की बेटी एकता कुमारी के साथ घटित हुई है। एकता कुमारी के अनुसार...

एटीएम बदल एक लाख 39 हजार की निकासी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 10 Jul 2017 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

सकरी बाजार में दो एटीएम से हेराफेरी कर एक लाख 39 हजार रुपये निकासी का मामला प्रकाश में आया है। घटना मोकरमपुर के धीरेन्द्र कुमार सिंह की बेटी एकता कुमारी के साथ घटित हुई है। एकता कुमारी के अनुसार सकरी बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। जहां एक लड़के ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। आवेदिका उस समय समझ नहीं पायी। बाद में उनके मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। दस दस हजार रुपए चार बार एटीएम से निकाले गए। दरभंगा के सुन्दरपुर के एसबीआई एटीएम से 40 हजार रुपए किसी संजीत साह के खाता में ट्रांसफर किया गया है। उस एटीएम कार्ड से सांई अलंकार ज्वेलर्स से 49600 रुपए के जेवरात की खरीदारी की गई है। जब तक वह एटीएम बंद करवाती तब तक जालसाजों ने एकता कुमारी के एटीएम से कुल 1,29,600 रुपए की निकासी कर लिया था। आवेदिका ने संजीत साह का एकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा कर दिया है। लेकिन पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है। जबकि दूसरी घटना में सागरपुर निवासी शिवचन्द्र यादव के साथ हुआ। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह सकरी चौक स्थित एटीएम पंक्ति में खड़ा था तभी सादे लिवास में पहुंचा दो युवक खुद को पुलिस कर्मी बता कर एटीएम व पिन ले फरार हो गया। जिसके बाद अकाउंट से दस हजार की निकासी कर ली गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें