ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी15 हजार घूस लेते खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

15 हजार घूस लेते खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार...

खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार...
1/ 2खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार...
खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार...
2/ 2खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार...
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 20 Jan 2019 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

खजौली के सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार को उनके सरकारी आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी टीम उन्हें विशेष अनुसंधान के लिए पटना ले गयी। कार्रवाई रविवार सुबह करीब नौ बजे हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक बाबूबरही थाने के बरैल चौक के समीप मारपीट व छीनाझपटी का मामला था। एक पक्ष रामकुमारी देवी से केस समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपए मांगे गए थे। पीड़ित पक्ष 25 हजार रुपए दे चुका था। शेष 15 हजार रुपये देने के लिए रविवार सुबह बुलाया गया था। निगरानी टीम सुबह से ही लगी थी। इंस्पेक्टर थाना परिसर स्थित अपने सरकारी आवास थाना परिसर में ही धूप में बैठे थे। इसी बीच वादी 15 हजार रुपये देने पहुंचा। उन्होंने जैसे ही घूस के 15 हजार रुपये लिये, निगरानी की टीम आगे बढ़ी। यह देख इंस्पेक्टर भागने लगे। लेकिन, टीम ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। इंस्पेक्टर के चिल्लाने की आवाज सुन थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो देखा कि निगरानी की टीम उन्हें पकड़े हुए है। इस पर वे पीछे हट गये।

इंस्पेक्टर शिव कुमार मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका पूरा परिवार पटना में रह रहा है। वे पहले स्पेशल ब्रांच में थे। बाद में उनका तबादला मधुबनी में हुआ। दो वर्ष से वे खजौली अंचल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर थे। घटना के बाद एसपी दीपक बरनवाल के निर्देश पर जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार जांच के लिए पहुंचे। एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें