
आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त गिरफ्तार
संक्षेप: हरलाखी पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त जितेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है। छह महीने पहले सिसौनी गांव में लूटपाट की मंशा से मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित ने छह ज्ञात और दस अज्ञात आरोपियों...
हरलाखी,एक संवाददाता। आर्म्स एक्ट मामले में नामजद एक फरार अभियुक्त को हरलाखी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान सिसौनी गांव के ही जितेंद्र महतो के रूप में हुई है। करीब छह माह पूर्व कुछ लोगों ने सिसौनी गांव निवासी देसी कट्टा व चाकू के साथ लूटपाट की मंशा से मारपीट की थी। घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपित बासोपट्टी निवासी ऋषि कुमार को देसी कट्टा व चाकू के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस संबंध में पीड़ित सुंदर साह ने पकड़े गए आरोपित सहित छह ज्ञात व दस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
घटना के बाद से ही सभी आरोपित पुलिस के नजर से फरार चल रहे थे। मामले में नामजद अन्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




