वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आउटडोर व इनडोर गेम के सफल प्रतिभागी को हुए पुरस्कृत
मधेपुर के हर्षपति सिंह महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 खेलों में अव्वल आए 62 छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ उमेश कुमार चौधरी ने की।...
मधेपुर। हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के इनडोर एवं आउटडोर गेम के विभिन्न स्पर्धाओं में सफल छात्रों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न 18 खेलों में अव्वल आए 62 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ उमेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ शिक्षक सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ उमर फारूक के संचालन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कारों वितरण समारोह में वक्ताओं ने इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि पढ़ाई के संग-संग खेल में भी इसी तरह अपना परचम लहरावें। डॉ उमर फारूक ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इनडोर एवं आउटडोर इवेंट के सफल प्रतिभागियों को आज पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को जनवरी 2025 में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर डॉ अवनीश भारती, डॉ हृषिकेश लाल, डॉ दिलीप कुमार, प्रो संकल्प नाथ झा, डॉ राम प्रकाश सिन्हा, डॉ शशि शेखर यादव, डॉ राम अनेक यादव, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ लाल प्रसाद, डॉ प्रमोद पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।