ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबीआरसी में योगदान करेंगे सभी शिक्षक

बीआरसी में योगदान करेंगे सभी शिक्षक

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर जिले के शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग हड़ताल को विफल बनाने के लिए प्रतिदिन नये-नये आदेश निकाल...

बीआरसी में योगदान करेंगे सभी शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 16 Feb 2020 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर जिले के शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग हड़ताल को विफल बनाने के लिए प्रतिदिन नये-नये आदेश निकाल रहे हैं। 16 फरवरी को डीईओ ने कई पत्र निकाले। एक पत्र में प्रारंभिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक लिखना छूट गया तो तुरंत शुद्धि पत्र शाम में सोसल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें शिक्षकों से कहा गया कि शिक्षक शिक्षिका जो हड़ताल में जाना नहीं चाहते हैं और जिनका वीक्षण कार्य में डयूटी नहीं लगी है वे भी अपने अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केन्द्र में आज ही योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। डीईओ के इस पत्र से शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है। कुछ शिक्षकों ने बताया कि डीईओ के इस आदेश से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में स्वत: ताला लग जाएगा। एमडीएम बंद होगा और बच्चों की बढ़ाई ठप होगी। जो शिक्षक हड़ताल में नहीं भी रहेंगे उन्हे भी विद्यालय नहीं जाना है। इस संबंध में डीईओ नसीम अहमद ने बताया कि हड़ताल में शामिल नहीं नहीं होने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। बीआरसी पर उनकी उपस्थिति के आलोक में विभाग अगली कार्रवाई तय करेगी। मैट्रिक की परीक्षा कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसमें जो भी अवरोधक होंगे उनपर कार्रवाई होगी। दूसरी ओर डीएम ने भी सभी पदाधिकारी को परीक्षा को लेकर सर्तक रहने का निर्देश दिया है। बाधक बने तत्वों पर कार्रवाई को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें