ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकृषि सलाहकारों ने किया प्रदर्शन

कृषि सलाहकारों ने किया प्रदर्शन

ई—किसान भवन के परिसर में कृषि सलाहकारों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इनकी मांगों में संविदा कर्मी घोषित करने , वेतनमान देने ,...

कृषि सलाहकारों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 18 Aug 2020 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ई—किसान भवन के परिसर में कृषि सलाहकारों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इनकी मांगों में संविदा कर्मी घोषित करने , वेतनमान देने , वीएलडब्ल्यू व वीई डब्ल्यू के पद पर नियुक्त करने जैसी मांगें शामिल हैं। ये सांकेतिक हड़ताल पर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तबतक हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर संघीय सचिव देवनाथ यादव , उपेन्द्र साफी , तुलसी गुप्ता , राजदेव यादव , धर्मनाथ साफी, फिरोज समेत दर्जन भर सलाहकार थे।

योजनाओं की अधिकारी ने की जांच:

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का सहायक समाहर्ता प्रीति कुमारी ने निरीक्षण कर संचिकाओं का आवलोकन की। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं से विभिन्न पंचायतों में बनाये गये चेक डैम का भी निरीक्षण किये। महमदपुर पंचायत में नल जल योजना, गली नाली योजना, पंचम वित्त आयोग की राशि से किये गये कार्य, मास्क व साबुन का वितरण, मनरेगा से किये गये कार्यों, पीएम आवास, शौचालय निर्माण एवं उससे संबंधित शिकायतें, तालाब नहर की उराही सहित अन्य योजनाओं से संबन्धित संचिकाओं का अवलोकन किया। वे चेक डैम निर्माण स्थल की भौतिक सत्यापन के लिए स्थल की ओर गयी।

आदेश के उल्लंघन में शिक्षक निलंबित:

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के मध्य विद्यालय उच्चैठ के प्रभारी प्रधानाध्यापक विंदेश्वर मोची को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, मधुबनी ने पत्र जारी कर निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक का मुख्यालय पंडौल बीइओ कार्यालय निर्धारित किया गया है। जारी पत्र में मोची पर नवम वर्ग के पढ़ाई शुरू करने हेतु एक वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 2413600 निर्गत करने के पश्चात भी निर्धारित अवधि में विद्यालय भवन का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने एवं विभाग द्वारा किए गये अनुबंध का उलंघन करने का आरोप है।

आरोपित सहित छह गिरफ्तार:

जयनगर। पुलिस ने एस ड्राईव के तहत चलाये गये अभियान में फरार शराब धंधेबाज समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बेलही निवासी राजीव दास,श्रवण दास,नितीश दास,गरहीटोल निवासी गुड्डू पासवान, दुल्लीपट्टी निवासी विजय राय तथा खुटौना शंकरपुर निवासी सुरेंद्र मुखिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें