Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीAfter offering flowers the newly married women performed worship of Ekadasha Rudra
फूल लोढ़ने के बाद नवविवाहिताओं ने एकादश रूद्र में की पूजा-अर्चना
मधुबनी। हिन्दुस्तान टीम जिले में इनदिनों नवविवाहिताएं पति की दीर्घायु व अपने अखंड...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 3 Aug 2024 06:01 PM
मधुबनी। हिन्दुस्तान टीम
जिले में इनदिनों नवविवाहिताएं पति की दीर्घायु व अपने अखंड सुहाग की रक्षा की कामना को लेकर मधुश्रावणी पूजन कर रही हैं। इसी क्रम में मंगरौनी एकादश रूद्र मंदिर में नवविवाहिताओं ने शनिवार को महादेव की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी बाबा आत्माराम ने सबों को आशीर्वाद दिया। इस पर्व में नवविवाहिताएं सखी-सहेलियों संग देव स्थान के आसपास बगीचों में फूल लोढ़ने जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।