ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीफर्जी शिक्षिका के घर चिपकाया इश्तेहार

फर्जी शिक्षिका के घर चिपकाया इश्तेहार

लोमा गांव में एक फर्जी शिक्षिका के घर पर साहरघाट पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए आगाह...

फर्जी शिक्षिका के घर चिपकाया इश्तेहार
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 28 May 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मधवापुर। निज प्रतिनिधि

लोमा गांव में एक फर्जी शिक्षिका के घर पर साहरघाट पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए आगाह किया। लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा करते हुए प्रशिक्षु दारोगा अभिषेक आनंद ने ग्रामीणों को सूचना दी कि अगर आरोपित महिला कोर्ट में हाजिर नहीं होगी तो उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। इश्तेहार चिपकाने के दौरान एएसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित महिला का नाम चंदा कुमारी यादव है। वह फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षिका पद पर नौकरी कर रही थी। एक शिकायत पर निगरानी विभाग ने उसके खिलाफ साहरघाट थाने में 23 सितम्बर-2020 को एफआईआर दर्ज करायी। मुख्य अपर न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय के निर्देश पर इश्तहार चिपकाये जाने की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें