ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीगुणवत्ता की जांच के बिना हस्तांतरित हुआ प्रशासनिक भवन

गुणवत्ता की जांच के बिना हस्तांतरित हुआ प्रशासनिक भवन

मधुबनी के प्रखंड-सह अंचल कार्यालय खजौली के करोड़ों की लागत से बनी प्रशासनिक भवन निर्माण के चंद दिन भी नहीं हुए है। उनकी गुणवत्ता पर कई सवाल उठने लगे है। निर्माण के कुछ ही दिन बाद करोड़ों की लागत से...

गुणवत्ता की जांच के बिना हस्तांतरित हुआ प्रशासनिक भवन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 24 Sep 2018 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी के प्रखंड-सह अंचल कार्यालय खजौली के करोड़ों की लागत से बनी प्रशासनिक भवन निर्माण के चंद दिन भी नहीं हुए हैं। उनकी गुणवत्ता पर कई सवाल उठने लगे हैं। निर्माण के कुछ ही दिन बाद करोड़ों की लागत से बनी पार्किंग क्षतिग्रस्त हो गई। पार्किग में सीमेंट की ईटें जगह-जगह निकल चुकी है। कुछ इंटें जमीनदोज हो गए है। गड्ढे में बारिश का पानी का जमा हुआ है। इससे आम लोगों को वाहन पार्किग में परेशानी होती है। गौरतलब हो कि कुछ ही दिन पूर्व नवनिर्मित भवन के छत से से पानी का रिवास हो रहा था, इसकी िर्शकायत पर संवेदक द्वारा इसे दुरूस्त किया गया। करोड़ों की लागत से बनी प्रशासनिक भवन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि भवन गुणवत्ता की जांच की मांग करने लगे है। प्रखंड प्रशासन द्वारा संवेदक के साथ आपसी समन्वय बनाकर बिना गुणवत्ता की जांच कराये हुए उसे हस्तांतरित कर लिया गया। जिस पर भी कई सवाल उठ रहे है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें