ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीहोली में हुड़दंगियों पर होगी कारवाईः एसडीएम

होली में हुड़दंगियों पर होगी कारवाईः एसडीएम

जयनगर थाना परिसर पर होली व शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में मनाने...

होली में हुड़दंगियों पर होगी कारवाईः एसडीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 14 Mar 2022 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर थाना परिसर पर होली व शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में मनाने को लेकर शांतिसमिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बेबी कुमारी व संचालन डीएसपी विप्लव कुमार ने किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीएसओ राघवेंद्र नारायण शामिल थे। बैठक में सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में होली व सब्बेबरात मनाने की अपील किया गया। होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने तथा सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने कहा कि डीजे पुर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। डीजे बजाते पाये जाने पर कारवाई होगी। होली पर्व पर सभी अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिया गया है। रोस्टर के हिसाब से गांव से लेकर शहर तक पुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति किया गया है। सादे वेश में हुड़दंगियों व शराबियों,धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी। पकड़े जाने पर सख्त कारवाई  होगी। साथ ही अधिकारियों व पुलिस की गश्तीदल लगातार मोनेटरिंग करेंगी। ताकि पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में सम्पन्न हो सके। बैठक में इदरीस मंसुरी,मुखिया महेश यादव,चैम्बर चिव पवन यादव,भाकपा माले के सचिव भुषण सिंह, अनीरूद्ध ठाकुर, जय नारायण यादव,रामचंद्र साह अरविंद तिवारी समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े