वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभग की ओर से मधुबनी के लोगों के लिए नई सौगात दी गयी है। जिले में 18 मई को कोविड-19 ट्रूनेट जांच मशीन इंस्टाल किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो 19 मई से जांच भी शुरू कर दी जाएगी। अब जिले में ही कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल की जांच होगी। इसके लिए अब सैंपल पटना भेजने की जरुरत नहीं होगी। इससे सैम्पल लेने के कुछ ही घंटे बाद से ही जांच रिपोर्ट भी मिलने लगेगी। इस मशीन के लग जाने से आम जनता के साथ स्वस्थ्य कर्मियों को भी राहत मिल सकेगी। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया मधुबनी में कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे जिले से अधिक संख्या में पटना भेजी जा रही कोरोना सैंपल की संख्या में कमी आएगी एवं कम समय में ही कोरोना का पता लगाया जा सकेगा।
24 घंटे में 40-50 सैंपल जांच की क्षमता:
एसीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया इस मशीन की क्षमता एक दिन में 40 से 50 सैंपल जांच करने की है। यानि एक घंटे में 2 सैम्पल की जांच होगी। लेकिन एक से दो घंटे मशीन बंद रहेगी तो उस समय जांच की संख्या कम हो जाएगी। इस तरह विभाग ने एक दिन में 40 सैंपल जांच करने की तैयारी की है। अगर एक दिन में इससे ज्यादा सैम्पल लिया जाता है तो शेष सैम्पल को जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा।