ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशहर में एक दर्जन लोग मिले कोरोना संक्रमित

शहर में एक दर्जन लोग मिले कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना के 53 नये केस सामने आये। इनमें सर्वाधिक करीब एक दर्जन मामले मधुबनी शहरी एवं उसके आसपास के क्षेत्र के हैं। तिरहुत कॉलोनी, भौआड़ा व चकदह सहित कई अन्य मोहल्लों में फिर कोरोना पाजिटिव मिला...

शहर में एक दर्जन लोग मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 01 Oct 2020 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना के 53 नये केस सामने आये। इनमें सर्वाधिक करीब एक दर्जन मामले मधुबनी शहरी एवं उसके आसपास के क्षेत्र के हैं। तिरहुत कॉलोनी, भौआड़ा व चकदह सहित कई अन्य मोहल्लों में फिर कोरोना पाजिटिव मिला है। जो चिंता का विषय है। राजनगर, रहिका , अंधराठाढ़ी के महरैल, हररी, बासोपट्टी के सिरियापुर, चिलमिलिया, बेनीपट्टी के चंपा, नागदह, समदा , खजौली के सुक्की एवं इनरवा गांव में पाजिटिव मिला है। चुनाव से पूर्व कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है। दूसरी ओर जयनगर बाजार में गत एक सप्ताह से अप्रत्याशित रूप से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसा पहले कभी कभार पर्व त्योहारों के मौके पर देखने को मिलता रहा है। ग्राहकों की भीड़ में रोज ब रोज टूट रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। कोई किसी को रोकने टोकने वाला नहीं । किसी भी चेहरे पर कोविड का खौफ नहीं। व्यापारी गदगद। ग्राहक लापरवाह और प्रशासन मौन है। दर असल, इन दिनों बाजार के कपड़ा व रेडीमेड के दुकानदारों ने सेल काउंटर खोल रखा है। कम कीमतों पर पुराने माल बेचे जा रहे हैं। नेपाल सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में खरीददारी को पहुंच रहे हैं। जयनगर बाजार इन दिनों ग्राहकों से गुलजार हैं। लगता है कि पुरानी रौनक लौट आयी है। खूब हो रही है कपड़े व रेडीमेड गारमेंट की ब्रिकी। इन सबके बीच लोग कोरोना संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं। चिंता है कि जयनगर बाजार कहीं फिर से कोरोना का हॉट स्पॉट न बन जाय। घंटों सड़क जाम का नजारा देखने को मिलता है। फिलहाल जम कर माल बेचने व खरीदने की होड़ में सेहत व जान की कीमत दांव पर लगी हुई दिखती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें