ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी90 फीसदी बच्चों को पिलाई गई विटामीन ए की खुराक

90 फीसदी बच्चों को पिलाई गई विटामीन ए की खुराक

जिले में चलाए गए चार दिवसीय विटामिन-ए अभियान में 98 प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। इसमें 5 प्रखंडों में 100 प्रतिशत बच्चों को...

90 फीसदी बच्चों को पिलाई गई विटामीन ए की खुराक
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 31 Dec 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी , नगर संवाददाता

जिले में चलाए गए चार दिवसीय विटामिन-ए अभियान में 98 प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। इसमें 5 प्रखंडों में 100 प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गयी। वहीं अन्य प्रखंडों में भी काफी बेहद बढ़िया परिणाम मिला है।

डीआईओ डॉ. एस के विश्कर्मा ने बताया कि जिले में नौ माह से 5 वर्ष तक के 6 लाख 6 हजार 64 बच्चों को विटामिन- ए की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए 23 से 26 दिसंबर तक चलाए गए। सघन अभियान में 5 लाख 91 हजार 702 बच्चों को खुराक पिलाई गई। इन बच्चों में नौ माह से एक वर्ष के कुल 35 हजार 392 बच्चे, वहीं एक वर्ष से 5 वर्ष तक के 5 लाख 56 हजार 310 बच्चे शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें