ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीलोक अदालत में 568 मामले ऑन स्पॉट निपटे

लोक अदालत में 568 मामले ऑन स्पॉट निपटे

जिला कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 568 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। सबसे अधिक बैंक ऋण के मामले निपटाये गये। विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने बकायेदार से दो करोड़ रुपये से अधिक पर...

लोक अदालत में 568 मामले ऑन स्पॉट निपटे
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 15 Sep 2019 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 568 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। सबसे अधिक बैंक ऋण के मामले निपटाये गये। विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने बकायेदार से दो करोड़ रुपये से अधिक पर समझौता किया। 80 लाख से अधिक रुपये मौके पर वसूल की।

मामलों की सुनवाई के लिए अलग-अलग चार पीठ का गठन किया गया था। पीठ के सामने नौ हजार से अधिक मामले आये। केस निपटारे को लेकर सुबह 10 बजे से ही लोग कोर्ट परिसर पहुंचने लगे थे। अधिक से अधिक केस डिस्पोजल करने एवं पक्षकारों की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था।

प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज कृष्ण मुरारी शरण हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे। वह प्राधिकार के सचिव सैयद कमरूल हसन रिजवी के साथ विभिन्न पीठों का निरीक्षण किया। जरुरी निर्देश भी दिये। पीठ एक में एडीजे इशरतुल्लाह पीठासीन पदाधिकारी जबकि अधिवक्ता सदस्य बलदेव झा। पीठ संख्या दो में सीजेएम सत्य प्रकाश पीठासीन पदाधिकारी तथा अधिवक्ता सदस्य सितेश चन्द्र झा।

पीठ संख्या तीन में न्यायिक पदाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता पीठासीन पदाधिकारी एवं अधिवक्ता अजय आनंद। वहीं पीठ संख्या चार में न्यायिक पदाधिकारी आशुतोष रवि पीठासीन पदाधिकारी एवं अधिवक्ता सदस्य कश्यप कुमार बनाये गये थे।

पीएनबी व एसबीआई के अधिक केस हुआ डिस्पोजल

लोक अदालत कर्मी सुशांत चक्रवर्ती ने बताया कि बताया कि पीएनबी के विभिन्न शाखाओं के 174 केस डिस्पोजल हुआ। 13 लाख से अधिक वसूल की गई। एसबीआई के 169 केस डिस्पोजल हुआ। 39 लाख बकायेदारों से वसूल की। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 68, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 35, बैंक ऑफ इंडिया के 29, बैंक ऑफ बरोडा के 28, यूको बैंक के 23, बीएसएनएल के सात, 24 आपराधिक मामले मामले सहित अन्य मामले निपटाये गये। मौके पर पीएनबी के जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्र, मैनेजर वीरेन्द्र कुमार पप्पू, लोक अदालत कर्मी निशांत कुमार, संतोष दत्त, दुर्गानंद झा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें