ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनेशनल लोक अदालत में 552 मामलों का निपटारा

नेशनल लोक अदालत में 552 मामलों का निपटारा

जिला कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 552 मामलों का ऑन स्प्ॉाट निपटारा हुआ। करीब दो करोड़ रुपये पर पक्षकारों के बीच समझौता हुआ। 32 लाख से अधिक राशि मौके पर वसूल की गई। 13 हजार से अधिक...

नेशनल लोक अदालत में 552 मामलों का निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 08 Feb 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 552 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। करीब दो करोड़ रुपये पर पक्षकारों के बीच समझौता हुआ। 32 लाख से अधिक राशि मौके पर वसूल की गई। 13 हजार से अधिक मामले विभिन्न पीठ के सामने सुनवाई के लिये लाया गया था। सबसे अधिक बैंक ऋण के मामले निपटाये गये। बैंक ऋण से संबंधित पीठ में दिनभर भीड़ लगी रही। कोर्ट में लंबित 40 मामलों का निष्पादन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज कृष्ण मुरारी शरण एवं सचिव एसीजेएम अमरजीत कुमार विभिन्न पीठों का जायजा लिया। पीठासीन पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि एवं पक्षकारों से भी बात की। डीएलएसए कर्मी अवकाश मिश्र एवं मो. सलमान ने बताया कि 552 मामले निपटाये गये। सबसे अधिक पीएनबी के 267 एवं एसबीआई के 76 एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 32 मामलों का निपटारा किया गया। बीएसएनएल के 15 मुकदमों का निष्पादन किया गया। मुकदमों की सुनवाई के लिए अलग अलग सात बेंच का गठन किया गया था। एडीजे सुशील कुमार दिक्षित, सत्य प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता, आरके छापोलिया, कुमार रितेश, संजय कुमार एवं अविनाश कुमार क्रमश: पीठासीन पदाधिकारी बनाए गए थे। वहीं अधिवक्ता अमरनाथ झा, कुमारी मधुरानी, मो. महताब आलम, प्रणव कुमार इंसु, सुशील यादव, कालिका प्रसाद सिंह एवं अनिल कुमार ठाकुर क्रमश: पीठ के सदस्य बनाए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें