ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीतीन दिनों में वाहन जांच में वसूले गए 37200 रुपये

तीन दिनों में वाहन जांच में वसूले गए 37200 रुपये

विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए टीम भावना से काम करना जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। इसके लिए पहल की शुरुआत कर दी गई है। पुलिस निरीक्षक सह...

तीन दिनों में वाहन जांच में वसूले गए 37200 रुपये
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 16 Sep 2018 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए टीम भावना से काम करना जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। इसके लिए पहल की शुरुआत कर दी गई है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह ने बताया कि अब प्रतिदिन सुबह में परेड आयोजित कर पुलिस कर्मियों के बीच ड्यूटी का आवंटन क्या जा रहा है। गिरफ्तारी में तेजी लाई जा रही है। प्रतिदिन सुबह-शाम वाहन जांच शुरू कर दी गई है। उसी का परिणाम है कि तीन दिनों में जुर्माने से 37 हजार 200 रुपये की वसूली हुई है। खासकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रात्रि गश्त में लगे पुलिस के आराम का भी ख्याल रखा जा रहा है ताकि उनमें कार्य ऊर्जा बनी रहे। साह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश का पालन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें