Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी27-Year-Old Injured After Falling from Moving Train at Jhanjharpur Junction
चलती ट्रेन में चढ़ने में गिरा युवक, अस्पताल में भर्ती
झंझारपुर जंक्शन पर शनिवार शाम ट्रेन से गिरकर 27 वर्षीय युवक घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। युवक की पहचान माधव कुमार झा के रूप में हुई है, जो चलती...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 24 Aug 2024 04:15 PM
झंझारपुर, निज संवाददाता। समस्तीपुर से फारबिसगंज जाने वाली ट्रेन से शनिवार की देर शाम झंझारपुर जंक्शन पर गिरकर 27 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। उसेअनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अभी उसकी हालत स्थिर है। इलाज किया जा रहा है। उक्त युवक की पहचान घोघरडीहा के चिकना गांव निवासी शंकर कुमार झा के पुत्र 27 वर्षीय पुत्र माधव कुमार झा के रूप में हुई है। बताया गया है कि ट्रेन जब खुल गई तब वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। पैर फिसल जाने से वह गिर पड़ा। युवक को झंझारपुर से तमुरिया जाना था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।