ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

खजौली प्रखंड में बिरौल, ठेंगहा एवं अकसपुरा प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का निर्वाचन होना है।...

22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 03 Dec 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

खजौली ,निज प्रतिनिधि

खजौली प्रखंड में बिरौल, ठेंगहा एवं अकसपुरा प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का निर्वाचन होना है। जिसके लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन गुरूवार को 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

अकसपुरा समिति से 8, ठेंगहा से 7 एवं बिरौल से 8 अभ्यर्थियों ने मानांकन पर्चा भरा है। निर्वाची पदाधिकारी(स.स.) सह बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि 3 एवं 4 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 6 दिसम्बर को नाम वापसी किया जायेगा एवं प्रपत्र ई 6 उएवं प्रपत्र 6 जारी करने के बाद विधिमान्य अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा। 13 दिसम्बर को बिरौल समिति के लिए पंचायत भवन महुआ एकडारा, ठेंगहा समिति के लिए पंचायत भवन बेंताककरघटी एवं अकसपुरा समिति के लिए पंचायत भवन खजौली पर मतदान होगा।नामांकन पर्चा दाखिल करने में बीपीआरओ भरत भूषण गुप्ता, बीसीओ अजीत आदित्य, शिक्षक शिवशंकर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें