जिला सरपंच-पंच संघ का स्थापना दिवस मनाया गया
फुलपरास में जिला सरपंच पंच संघ का 17 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पंच और सरपंच के अधिकार एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई। 15 प्रस्ताव पारित किए गए और पंचायत में छोटे-मोटे मामलों के...

फुलपरास। जिला सरपंच पंच संघ का सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मंगलम उत्सव भवन कालापट्टी में 17 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद प्रसाद निराला, प्रदेश संगठन प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार निगम, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित अतिथियों ने पंच एवं सरपंच के के अधिकार एवं कर्तव्य पर विस्तृत जानकारी लोगों को दी। पंच, सरपंच, थाना एवं प्रखंड प्रसाशन के बीच समन्वय स्थापित कर अधिकांश घरेलू एवं छोटी- मोटी घटनाओं का हल ग्राम पंचायत में होने की बात को अमल में लाने के लिए पहल करने की बात बताई गई। 15 प्रस्ताव पारित किए गये। समारोह के शुरुवात में आगत अतिथियों का स्वागत पाग दोपटा एवं पुष्प माला से किया गया। जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा की अध्यक्षता एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर को संघ मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, नितेन्द्र झा,प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, दुलारचंद्र यादव, ममता देवी, यशोदा देवी आदि ने सैकड़ों की संख्या में पंच सरपंच ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।