12-Year-Old Boy Escapes Train Accident Near Dugdugiya Mahar Railway Track ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बचा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani News12-Year-Old Boy Escapes Train Accident Near Dugdugiya Mahar Railway Track

ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बचा

अंधराठाढ़ी में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चा रेलगाड़ी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। बच्चा खेलते समय रेलवे ट्रैक के पास गिर गया और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे अंधराठाढ़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 13 Aug 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बचा

अंधराठाढ़ी। डुगडुगीया महार रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। एक 12.वर्षीय बच्चा रेलगाड़ी के चपेट में आने से बाल बाल बच गया। डुगडुगिया महार बाबूबरही थाना क्षेत्र में है। इस महार के निकट से लौकहा- झंझारपुर रेलवे ट्रैक गुजरती है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डुगडुगिया महार के निकट.रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान लोकहा से झंझारपुर की ओर एक सवारी रेलगाड़ी जा रही थी। ट्रेन के तेज रफ्तार की लगी हवा के झोंके से बच्चा संतुलन खोकर ट्रैक के निकट से नीचे गिर गया और घायल हो गया।

बच्चे की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के चकरघट्टा गांव निवासी सुरेश महतो के पुत्र सत्यम के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को अंधराठाढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करबाया। उसके बेहत्तर इलाज के लिए उसको प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।