ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी1120 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धराया

1120 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धराया

लौकही एवं अंधरामठ थाना पुलिस ने अलग- अलग छापेमारी कर 1120 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया। अंधरामठ थाना पुलिस ने थलही गांव के करीब लावारिश स्थिति में रखा 570 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया। यह जानकारी...

1120 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धराया
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 10 Aug 2020 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लौकही एवं अंधरामठ थाना पुलिस ने अलग- अलग छापेमारी कर 1120 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया। अंधरामठ थाना पुलिस ने थलही गांव के करीब लावारिश स्थिति में रखा 570 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया। यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने देते हुए बताया कि कारोबारी पुलिस को आने की भनक पा फरार हो चुका था। सभी शराब छह बोरियों में पैक था। इधर एसएसबी करियौत कैम्प के जवानों ने भी आठ बोरियों में पैक 550 बोतल नेपाली शराब को जब्त कर लिया।

148 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन गिरफ्तार:

जयनगर। पुलिस ने तीन बाइक पर लदे 148 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तारी कमलापुल के निकट हुयी है।आरोपित अरविंद कुमार, जीतेंद्र यादव, मो. स्वेब अलग-अलग बाइक पर शराब ला रहे थे। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पांच मामलों में बरामद शराब की गई नष्ट:

बाबूबरही । बाबूबरही थाना परिसर में रविवार को पांच विभिन्न मामलों में बरामद हुए शराब को नष्ट किया गया। सरकार की मद्य एवं उत्पाद अधिनियम के तहत का विनष्टीकरण की कार्रवाई पूरी की गई। बतौर दंडाधिकारी सीओ श्रीमती विजया कुमारी तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गई।

सेमहली में मारपीट कर किया घायल:

हरलाखी। खिरहर थाना क्षेत्र के सेमहली गांव में कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है। गांव के फुलहसन ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मो. आलम, मो. भोला, मो. मोती, मो. मिराज, मो. सुहैल समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें