ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबॉर्डर पर 3 सौ बोतल शराब व 4 मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बॉर्डर पर 3 सौ बोतल शराब व 4 मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इंडो नेपाल बॉर्डर के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर व फुलहर एसएसबी कैम्प के जवानों ने शराब व मवेशी के साथ दो तस्कर को हिरासत में लिया है।एसएसबी ने शराब को उत्पाद विभाग व मवेशी को कस्टम के हवाले कर दिया...

बॉर्डर पर 3 सौ बोतल शराब व 4 मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Muzaffarpur,MuzaffarpurWed, 24 May 2017 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडो नेपाल बॉर्डर के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर व फुलहर एसएसबी कैम्प के जवानों ने शराब व मवेशी के साथ दो तस्कर को हिरासत में लिया है।एसएसबी ने शराब को उत्पाद विभाग व मवेशी को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। गंगौर बीओपी के एसएसबी जवानों ने हरिश्चन्द्र के नेतृत्व में गश्ती कर बॉर्डर से तीन सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया।जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल तरफ भागने में सफल हो गया।जब्त शराब में दो सौ बोतल नेपाली शौफी है वही सौ बोतल विदेशी है। जब्त शराब को एसएसबी ने उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी के कंपनी इंचार्ज पीसी दास ने बताया कि फुलहर एसएसबी कैंप इंचार्ज पवन कुमार के नेतृत्व में गश्ती कर रहे जवानों चार बैल के साथ दो तस्कर को हिरासत में लिया। एक पशु तस्कर स्थानीय गंगौर गॉव के संतोष शर्मा व नेपाल के धनुषा जिला के मुखियापट्टी मुशरनिया के धर्मवीर कुमार शर्मा है।जब्त मवेशी के साथ तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। सीमा पर एसएसबी ने तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें