Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsYouth Attacks CO and Guard in Housing CCTV Records Incident

आवास में घुसकर आलमनगर सीओ पर हमला

आलमनगर में एक युवक ने सीओ के आवास में घुसकर उन पर और अंचल गार्ड पर हमला कर दिया। घटना शनिवार को हुई, जब युवक ने सीओ से मिलने का बहाना बनाकर प्रवेश किया। सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 14 Sep 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
आवास में घुसकर आलमनगर सीओ पर हमला

आलमनगर, एक संवाददाता। आवास में घुसकर सीओ और अंचल गार्ड पर युवक ने हमला कर जख्मी कर दिया। बताया गया कि युवक पहले सीओ के आवास में घुसा और सीओ पर हमला कर दिया। हल्ला करने पर पहुंचे अंचल गार्ड पर भी युवक ने हमला कर जख्मी कर दिया। इस बीच अन्य गार्ड और लोगों ने युवक को दबोच लिया। जख्मी अंचलाधिकारी और गार्ड का सीएचसी में इलाज कराया गया। घटना शनिवार करीब तीन बजे की बतायी गयी गयी है। घटना को लेकर अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया है कि नगर पंचायत अंतर्गत नौगछिया बासा वार्ड 19 के विनय पटेल ने शनिवार को करीब तीन बजे उनके सरकारी आवास पर मिलने के बहाने पहुंचा और धीरे से आवासीय रूम के पास चला गया।

रोकने के बावजूद बातचीत करते हुए युवक ने हाथ पकड़कर खींच लिया। बचाव किए जाने पर उक्त युवक ने चेहरा और हाथ पर हमला कर दिया। सीओ ने कहा कि चिल्लाने पर अंचल गार्ड छतीश राम दौड़कर आया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। सीओ ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है। बताया गया कि उक्त युवक के द्वारा पूर्व में अंचल कार्यालय पहुंचकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया जाता रहा है। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।