ग्राइंडर मशीन से युवक के दोनों पैर कटे, गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर
अमरपुर (बांका)| निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरबैय गांव में बुधवार को...

अमरपुर (बांका)| निज संवाददाता
अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरबैय गांव में बुधवार को घर में काम करने के दौरान एक युवक के दोनों पैर ग्राइंडर मशीन से कट गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्व बटेश्वर पंजियारा के पुत्र भवेश पंजियारा (35) अपने घर में प्लास्टर तथा फर्श बनाने का काम कर रहे थे। प्लास्टर के लिए किवाड़ हटाने की बात कही गई। उन्होंने ग्राइंडर मशीन से घर का किवाड़ हटाने का काम शुरू किया। अचानक मशीन छिटक गई तथा उनके पैर में लग गई जिससे उनके दोनों पैर कट गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि एक पैर ज्यादा कट जाने की वजह से खून बंद नहीं हो रहा था। इसलिए उन्हें भागलपुर रेफर किया गया है।
