ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के आलमनगर में श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा के आलमनगर में श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा के आलमनगर स्थित मध्य विद्यालय लदमा क्वारन्टीन सेंटर में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर श्रमिकों ने सड़क जाम कर विरोध किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर उन लोगों ने...

मधेपुरा के आलमनगर में श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 26 May 2020 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा के आलमनगर स्थित मध्य विद्यालय लदमा क्वारन्टीन सेंटर में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर श्रमिकों ने सड़क जाम कर विरोध किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर उन लोगों ने जाम तोड़ दिया। लेकिन जाम के दौरान क्वारन्टीन श्रमिकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। आलमनगर-खुरहान  पीडब्ल्यूडी सड़क में लदमा मध्य विद्यालय के पास जाम कर रहे क्वारन्टीन सेंटर के श्रमिकों का आरोप है कि करीब पांच दिनों से वे लोग आयरन युक्त पानी पी रहे हैं। जिसकी शिकायत स्कूल के एचएम सहित सभी पदाधिकारी को मोबाइल से अवगत कराया। लेकिन समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इससे बीमार होने का खतरा बना रहता है। आक्रोशित श्रमिकों ने सुबह का बना नाश्ता भी नहीं खाया और करीब दस बजे से ग्यारह बजे तक सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध रखा। जाम की सूचना पर पहुंचे एएसआई शिवजी सिंह, बुचो साह, उपेंद्र सिंह आदि ने श्रमिकों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। उसके बाद फिर यातायात बहाल हुआ। सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर ने बताया कि चापाकल लीक होने के कारण ऐसी समस्या हुई। लेकिन उक्त चापाकल की मरम्मत कराते हुए एक नया चापाकल भी गलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाला व्यक्ति क्वारन्टीन सेंटर में पानी देने से इंकार कर रहा है। इस कारण बाहर से पानी की सप्लाई संभव नहीं हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें