ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराबड़गांव में शॉर्ट सर्किट से दो घर राख

बड़गांव में शॉर्ट सर्किट से दो घर राख

प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव वार्ड नौ में सोमवार की सुबह आग घर में आग लगने से गांव में आफरा- तफरी मच गयी। ग्रामीण तत्पराता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गये लेकिन दो घरों को राख होने से नहीं बचाया जा सका।...

बड़गांव में शॉर्ट सर्किट से दो घर राख
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 30 Oct 2018 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव वार्ड नौ में सोमवार की सुबह आग घर में आग लगने से गांव में आफरा- तफरी मच गयी। ग्रामीण तत्पराता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गये लेकिन दो घरों को राख होने से नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट होना बताया जा रहा है।बड़गांव वार्ड नौ निवासी रामदेव मंडल और शंभू मंडल के घर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। परिवार के लोगोंे ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी। उन्हें घर से सामान निकालने का कोई मौका नहीं मिला। रामदेव मंडल और शंभू मंडल के घर में रखे फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, पंखा आदि घरेलू सामान राख हो गये। रामदेव मंडल का घर में रखा 30 हजार रुपये भी जल गया। अगलगी से आसपास के भी घरों को क्षति पहुंची है। हालांकि मुखिया प्रतिनिधि रणविजय पटेल और सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण की तत्परता से आग पर काबू पाया गया जिससे आसपास के दर्जनों फूस और झोपड़ी नुमा घर आग की चपेट में आने से बच गये। सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया जाएगा। इसके बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें