ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराकुमारखंड में खेसारी लाल के सुर पर रात भर थिरकते रहे दर्शक

कुमारखंड में खेसारी लाल के सुर पर रात भर थिरकते रहे दर्शक

सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया...

सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया...
1/ 2सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया...
सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया...
2/ 2सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया...
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 23 Oct 2018 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा करुबैली की ओर से सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित मेला के दौरान रविवार की रात दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी सुपरस्टार गायक सह अभिनेता खेसारी लाल के सुरताल पर दर्शक रातभर थिरकते रहे। गायिका मिस संगीता के द्वारा गाए माता रानी के भजन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। खेसारीलाल ने अपने फिल्मी करियर के दौरान गाए गए एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीत की झड़ी लगा दी। उनके द्वारा गाए गए गीत कहां बितौला ना रतिया तू कहां बितौला ना, डाल के केवाड़ी में किल्ली कहिया सुताई के मिली, रेलगाड़िया धराई द बलमुआ जैसे सुपरहिट गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को बांधे रखा।

गीतों के साथ खेसारीलाल ने डांस भी प्रस्तुत किया। मुंबई से आयी मशहूर डांसर भारती और खुशी ने सहायक कलाकार की भूमिका निभाई। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अदाकारा शुभी शर्मा भी स्टेज पर पहुंची। शुभी के साथ खेसारीलाल ने कई गीतों पर रिकॉर्डिंग डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी सिनेमा के नवोदित गायक कलाकार छपरा बिहार के विक्की बबुआ ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर जूनियर शक्ति कपूर की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया। हाजीपुर की नवोदित भोजपुरी गायिका आदिति ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में मनोज कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। मौके पर सांसद पप्पू यादव, सांसद रंजीत रंजन, मेला समिति अध्यक्ष हाजी मंजूर आलम, सचिव विनोद यादव, राजेंद्र कुमार राजू, अरविंद यादव, दुखमोचन यादव, सुशील यादव, सुनील यादव, मुकेश यादव, पिंटू यादव, कृष्ण कुमार, गुड्डू यादव, रमेश कुमार रमण, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें